10+ Best Gandhi jayanti quotes
Gandhi jayanti #2
जितना मन से पवित्र रहोगे उतना ही भगवान् से करीब रहोगे, क्यूंकि सदैव पवित्रता में ही भगवान का वास होता है !!
मन की पवित्रता छोड़ो आज के लोगो को तो पवित्रता क्या है वो ही नहीं पता। तो फिर मन की पवित्रता कहा से लाएंगे।
Gandhi jayanti #3
इश्वर के मार्ग पर जब कोई एक कदम बढाता है तो,
इश्वर उसे थामने के लिए सौ कदम आगे बढ़ते है !!
इश्वर का मार्ग तो छोड़ो आज के लोग कोनसे मार्ग पर चल रहे है उन्हें तो यह भी नहीं पता। उसका दोस्त, परिवार या अन्य कोई जैसा करता है वो भी उसके पीछे उसके जैसा ही करता। उसे तो यह भी नही पता कि यह रास्ता मेरे लायक है भी या नहीं। school में ज्यादातर एसा होता है। उसके दोस्त ने जो subject लिया वो वही ले लेता है। आजकल यही हो रहा है। सब दूसरे के बताए रास्ते पर चल रहे है।
Gandhi jayanti #4
ईस टॉपिक के ऊपर मेने एक पूरी Speech लिखी है। इस लिए में उसे रिपीट नही करूँगा। उसमे मेने detail में समझाया है। अगर आपको जानना हो तो पढ़ सकते हो।
तलाश ना कर मुझे जमीन ओर आसमान की गर्दिशों में,
अगर मैं तेरे दिल में नहीं हूँ तो कहीं पर भी नहीं हूँ !!
भगवान को घरमे बड़े बड़े मन्दिरों में रखने की वजाए अपने दिल मे रखोगे तो वो कहीं गुना ज्यादा अच्छा है। घर मे मन्दिर रखने से आपकी पहचान बड़ी नहीं होगी। पर अपने दिल मे रखने से होगी।